फरीदाबाद: दिल्ली पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपी दो दिन के रिमांड पर

फरीदाबाद: दिल्ली पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपी दो दिन के रिमांड पर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: दिल्ली पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपी दो दिन के रिमांड पर


फरीदाबाद, 1 मई (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने दिल्ली पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दिनेश (34) है, जो रोहतक के रिटोली गांव का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस स्पेशल सेल टीम को 29 अप्रैल को सूचना मिली थी कि आरोपी दिनेश अपने साथी भोलू उर्फ जसवंत व एक अन्य के साथ मिलकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।

सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब उन्हें पकडऩे के लिए पहुंची तो टीम ने आरोपी दिनेश को काबू कर लिया, परंतु उसके दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों पर गाड़ी से हमला करके फरार हो गए। आरोपी दिनेश के कब्जे से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी, इसके पश्चात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज किया। मामले की गहनता से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच 65 को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रोहतक में भाऊ गैंग का सदस्य है,जो नीरज फरीदपुरिया के संपर्क में है और अपने साथियों के साथ फरीदाबाद में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी रोहतक में बस ड्राइवर का काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story