फरीदाबाद : दीपक हत्याकांड मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार



मामले में 19 आरोपियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार

फरीदाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। करीब नौ माह पूर्व दो पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में जख्मी हुए दीपक की उपचार के बाद मौत मामले में फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार अपराध शाखा डीएलएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा 19 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पु

लिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल उर्फ बिल्लोरी है, जो फरीदाबाद की न्यू जनता कॉलोनी एरिया का रहने वाला है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 26 जून की रात पुलिस चौकी एनआईटी-3 एरिया में लड़ाई झगडा हुआ था। इस झगड़े में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 35 वर्षीय दीपक पर किसी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से हमला किया था। पीडि़त युवक सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट था, जिसकी 28 जून को मृत्यु हो गई।

पीडि़त पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि दीपक तथा उसके दोस्तों ने एक बार हमारे दोस्तों के साथ मारपीट की थी। जिसके चलते इनका आपस में कई बार झगड़ा हुआ था। झगड़ा बढ़ो-बढ़ते यह रंजिश में तब्दील हो गया। इसी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए आरोपियों ने दीपक के साथ मारपीट की थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story