फरीदाबाद: पोस्टमार्टम करवाने के बजाए शव लेकर भागे परिजन, पुलिस ने रोका
फरीदाबाद, 6 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल से शव लेकर भागने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात को 16 वर्षीय युवक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ओर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखने को कहा। इसके बाद मृतक का भाई व अन्य परिजन शव को कंधे पर उठाकर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनको रोका। शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम होगा।
मृतक की पहचान दीपांशु (16) के तौर पर हुई है। वह नंगला एनक्लेव रामपाल मंडी के पास का रहने वाला था। वह बीएससी प्रथम ईयर में पढ़ रहा था। शुक्रवार रात लगभग 10 बजे उसके परिजन उसे बीके अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि युवक ने देर शाम घर में फंदा लगा लिया था। घटना के समय उसके पिता राजेश, मां नम्रता और भाई देव घर पर नहीं थे। दीपांशु का बड़ा भाई देव जब घर पर पहुंचा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। देव ने आनन-फानन में छोटे भाई को फंदे से उतारा और अपने कुछ दोस्तों के साथ उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा। इमरजेंसी में तैनात डॉ. हितेश नागर ने दीपांशु को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में दी गई, ताकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवाया जा सके। पुलिस के पहुंचते ही दीपांशु का बड़ा भाई देव अपने कुछ साथियों के साथ उसके शव को कंधे पर उठाकर भागने लगा।
उसने हवाला दिया कि दीपांशु जिंदा है और वह किसी निजी अस्पताल में उसे एडमिट कराएगा। पुलिसकर्मियों ने उसे शव के साथ कुछ ही दूरी पर रोक लिया और समझाया कि दीपांशु की मौत हो चुकी है। कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमॉर्टम किया जाना है। देव नहीं माना और अपने छोटे भाई दीपांशु के शव को कभी गोद में तो कभी कंधे पर डालकर भागने लगा। ऐसा करते हुए पुलिसकर्मी और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका। मौके पर भीड़ बढ़ती गई। उनकी जिद के आगे पुलिस कुछ नहीं कर सकी। इसकी सूचना तीन नंबर पुलिस चौकी को दी गई। बाद में तीन नंबर पुलिस चौकी और डायल 112 की टीम बीके अस्पताल पहुंची। दीपांशु का भाई देव और उसके साथी दीपांशु के शव को बाइक पर रखकर बीके चौक होते हुए किसी निजी अस्पताल जाना चाह रहे थे। पुलिस ने पीछा करके उनको काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें समझा बूझकर शव को दोबारा से बीके अस्पताल में लाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।