फरीदाबाद की झाडिय़ों में मिला युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद की झाडिय़ों में मिला युवक का शव


फरीदाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद के नवीन नगर दुर्गा बिल्डर के पास झाडिय़ों में शुक्रवार सुबह एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

मौके पर पहुंचे नवीन नगर चौकी के इंचार्ज कृपाराम ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से किसी व्यक्ति ने सूचना दी। उसने बताया कि दुर्गा बिल्डर इस्माइलपुर नवीन नगर इलाके में खुले मैदान की झाडिय़ों में मृत अवस्था में एक व्यक्ति का शव देखा गया है, मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया।

शव की पहचान के लिए आस-पास के लोगों को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि शव को देखने पर पता चला है मृतक की उम्र 50 साल की आसपास है। ऐसा लगता है कि जैसे पिछले दो दिन से बॉडी झाडिय़ों के पास मृत अवस्था में ही है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है जैसे ही बॉडी की पहचान हो जाएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story