फरीदाबाद: परिवार और शरीर दोनों को खोखला कर देता है नशा : अमित यशवर्धन

फरीदाबाद: परिवार और शरीर दोनों को खोखला कर देता है नशा : अमित यशवर्धन
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: परिवार और शरीर दोनों को खोखला कर देता है नशा : अमित यशवर्धन


फरीदाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। सरकार द्वारा चलाए गए हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत छात्रों को नशे से दूर रहने तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में बुधवार को डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और छात्रों को अहम जानकारियां प्रदान की।

पुलिस उपायुक्त ने छात्रों को नशा मुक्ति के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि युवावस्था में कई बार गलत संगत में पड़ जाने की वजह से कुछ नवयुवक कम उम्र में ही नशे के शिकार हो जाते हैं और शराब या धूम्रपान करना शुरू कर देते हैं। धीरे-धीरे यह उनकी आदत में शुमार हो जाता है। इसके पश्चात आगे चलते-चलते नशे की मात्रा बढ़ने लगती है। वह कई बार और भी गंभीर मादक पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, चरस जैसे नशीले पदार्थों का शिकार हो जाते हैं।

नशे के कारण बहुत सी समस्याएं पैदा होती हैं, जिसमें सबसे पहले है स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं। इनसे व्यक्ति अंदर से खोखला होने लगता है और व्यक्ति को कमजोरी महसूस होने लगती है, परंतु वह नशे की आदत के कारण इस लत को छोड़ नहीं पाता। नशे में व्यक्ति अपने परिजनों के साथ भी लड़ाई-झगड़ा करता है, जिसकी वजह से उसकी अपने साथियों और परिजनों के साथ अनबन शुरू हो जाती है।

इसके अलावा नशा करने वाला व्यक्ति अपनी धन संपत्ति को नशे में उड़ाने लगता है और पैसा खत्म होने के बाद वह चोरी लूट जैसी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है, जिसकी वजह से वह अपराध जगत में कदम रखता है और यह छोटे-मोटे अपराध आगे चलकर बड़ा रूप धारण कर लेते हैं। कई बार नशे में व्यक्ति पैसों के लिए डकैती या हत्या जैसी गंभीर वारदातों को भी अंजाम दे देता है।

उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं से बचने का एक ही उपाय है कि आप नशे से दूर रहें। जिस व्यक्ति को नशे की लत लग चुकी है, वह योग व्यायाम करें और अपने मन को इतना मजबूत बनाएं कि वह अपने आप को नशे से दूर रख सके। वहीं, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध नशे की गतिविधियों में शामिल तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने छात्रों को साइबर सुरक्षा तथा महिला विरुद्ध अपराध के बारे में भी अहम जानकारियां दीं और छात्रों व शिक्षक गणों को नशा नहीं करने व अपने साथियों, परिजनों को भी इसके बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story