सभी मतदान केंद्रों पर लगे कैमरों से वेबकास्टिंग के जरिए रखी कड़ी नजर

सभी मतदान केंद्रों पर लगे कैमरों से वेबकास्टिंग के जरिए रखी कड़ी नजर
WhatsApp Channel Join Now
सभी मतदान केंद्रों पर लगे कैमरों से वेबकास्टिंग के जरिए रखी कड़ी नजर


फरीदाबाद 25 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तथा निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए वेबकास्टिंग से कड़ी निगरानी की गयी। सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से सीधी पहुंच रही, जिससे सरलता से निगरानी का कार्य सम्पन्न हुआ।

चुनाव आयोग और जिला प्रशासन नई तकनीक के साथ चुनाव प्रक्रिया के मतदान में मदद ले रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर लगे कैमरो के माध्यम से वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की। चुनाव प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के सम्पन्न कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के साथ कमिश्नर आयुक्त पुलिस राकेश कुमार भी इस मॉनिटरिंग में निरन्तर नजर जमाए शामिल रहे। आम लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान केंद्रों के अंदर एवं बाहर दोनों ओर से फिल्ड पर विभिन्न स्तरों से मॉनिटरिंग की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि जिला प्रशासनिक अधिकारी वैबकास्टिग के लिए नियुक्त नोडल सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जिला में मतदान क्रियान्वयन संबंधित चल रही गतिविधियों की समीक्षा प्रशांसनिक स्तर पर निरंतरता के साथ की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story