फरीदाबाद: चुनावी ड्यूटी में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त : विक्रम सिंह

फरीदाबाद: चुनावी ड्यूटी में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त : विक्रम सिंह
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: चुनावी ड्यूटी में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त : विक्रम सिंह


डीसी बोले, आचार संहिता के तुरंत बाद चुनाव आयोग के अधीन करेंगे अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटियां

फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पालना करनी होगी। 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के तुरंत बाद चुनाव आयोग के अधीन अधिकारी और कर्मचारी डयूटियां सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर दायित्व और जिम्मेदारी को पूरा करना सुनिश्चित करें। ड्यूटी में कोताही करने पर किसी भी सूरत में नही बक्शा जाएगा। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में लोक सभा चुनाव में अधिकारियो और कर्मचारियों की विभाग वार जिम्मेदारियां और दायित्वों समीक्षा बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग जारी सभी दिशा निर्देशों का आगामी लोकसभा के आम चुनावों के दौरान पालन करना अनिवार्य है। इसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित राजनीतिक दल, उम्मीदवार और कार्यकर्ता व आम लोग भी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। समय और आवश्यकता के अनुसार भविष्य में भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देशों को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों व दलों के कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों को भी आयोग के आदेशों की पालना करना अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों में कोताही करने या दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ सकता है। डीसी ने आगे बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ), सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही, आरओ तथा एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनावों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 25 हजार रुपये होगी। वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति के के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों के लिए यह राशि 12,500 रुपये होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story