मतदान केंद्रों पर समय के साथ चुनावी सामग्री तथा मेडिकल किट पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए : विक्रम सिंह
फरीदाबाद, 22 मई (हि.स.)। लघु सचिवालय में बुधवार को लोकसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न प्रबंधों के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों पर समयबद्धता के साथ चुनावी सामग्री तथा मेडिकल किट पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। सेक्टर सुपरवाइजरों को भी मेडिकल किट उपलब्ध करवाएं। साथ ही अन्य आवश्यक प्रबंध भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने हेल्थ किट की जांच करते हुए एंबुलेंस सेवा को भी सुदृढ़ता प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने निर्देश दिए कि ड्राई-डे के दौरान किसी भी सूरत में अवैध रूप से शराब की आवाजाही नहीं होनी चाहिए। नियमित रूप से जांच जारी रखें। अवैध शराब पर पूर्ण लगाम रखी जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हीट वेव को देखते हुए मतदान केंद्रों में पूर्ण इंतजाम किये जाएं। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष ध्यान रखें। मतदाताओं के लिए बैठने के भी प्रबंध करें। मतदान केंद्रों में बिजली के साथ पेयजल और शौचालय इत्यादि की भी बेहतरीन व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथों की 200 मीटर की परिधि में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें। मतदान केंद्रों के अंदर व बाहर सफाई रखते हुए आसपास किसी भी प्रकार का कूड़ा-कर्कट आदि नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सहायक निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के भी पर्याप्त प्रबंधों को सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी विशेष निर्देश दिए, जिनमें वैबकास्टिंग तथा कम्युनिकेशन रूम विशेष रूप से स्थापित करें। कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का समाधान तुरंत प्रभाव से करवायें। इसके अलावा भी उन्होंने अन्य जरूरी प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।