फरीदाबाद: दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला

फरीदाबाद: दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला


फरीदाबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। दहेज न लाने पर ससुरालियों ने पीट-पीटकर एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शनिवार को सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

विवाहता के जीजा रविन्द्र ने बताया कि उनकी साली रितु (20 वर्ष) की शादी 6 महीने पहले 27 जून, 2023 को भनकपुर के रहने वाले केशव उर्फ केसर से हुई थी। तभी से न केवल केशव उर्फ केसर बल्कि जेठ संतराम, परवीन ससुर, धन सिंह, सास विद्या, देवर सौदान, देवर नरवीर उर्फ लाला सभी रितु को दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। ससुराल वाले दहेज में दस लाख व एक कार की मांग कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर रितु को बार-बार तंग करते थे और मारते पीटते थे कल उन्हें रितु के पड़ोसियों का फोन आया कि रितु की मौत हो चुकी है।

इसके बाद वह रितु की मां और उसके भाईयों के साथ मौके पर पहुंचे तो उसके घर पर उसके ससुराल वाले सभी फरार थे। रितु उन्हें मृत अवस्था में मिली, उसके चेहरे पर चोट के काफी निशान थे और गले पर किसी तेजधार हथियार से वार किया हुआ था। सिकरोना चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर ने बताया कि रितु के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, फिलहाल उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story