फरीदाबाद:जन्म दिन समाराेह में सिलेंडर धमाका, एक ही परिवार के तीन मरे
जन्म दिन वाले बच्चे व दादा-दादी की माैत
फरीदाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद के गांव भाकरी में गुरुवार देर रात को हुए सिलेंडर में हुए धमाके में एक ही परिवार के तीन लाेगाें की माैत हाे गई। परिवार के सभी लोग बेटे कुणाल के जन्मदिन की तैयारी में लगे थे, इसी बीच हादसा हो गया और कुणाल समेत परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक मकान की छत गिर गई। नीचे सो रहे दादा-दादी और इनके 14 साल के पोते की मौत हो गई। वहीं, ब्लास्ट होने पर गांव में हडक़ंप मच गया। इस दौरान सभी ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मंगाकर मलबे को हटाया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकला, लेकिन तक तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों के शव बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिए हैं। इसी ब्लास्ट की वजह से पड़ोस की दीवार भी गिर गई थी, उसमें भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, भाकरी गांव में रहने वाले 55 साल के सरजीत मकान के नीचे दुकान चलाते थे।
उनका हार्डवेयर का सामान बेचने का काम था। रात को सरजीत अपनी पत्नी बबीता और 14 साल के पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। बताया गया कि सिलेंडर में से गैस लीक हो रही थी, जिसके बारे में इनको जानकारी नहीं थी। आधी रात के बाद सिलेंडर के चारों ओर आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की वजह से रसोई की दीवार गिर गई। यह दीवार सरजीत के कमरे से सटी हुई थी। पुलिस के अनुसार, दीवार गिरने की वजह से मकान की छत इन तीनों के ऊपर आ गिरी, जिससे सभी दब गए।
इस दौरान चीख-पुकार मची तो अन्य ग्रामीण दौड़े। पता चला कि पड़ोस में रहने वाले की भी एक दीवार गिर गई है। इसके नीचे भी तीन लोग दब गए हैं। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। सरजीत का बेटा बिट्टू इसी मकान में पीछे की ओर रहता है। वहां ब्लास्ट का कुछ असर नहीं हुआ। सरजीत के पोते कुणाल का आज जन्मदिन था। पूरा परिवार जन्मदिन की तैयारी में जुटा हुआ था। कुणाल का जन्मदिन कुछ खास तरीके से मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन परिवार को क्या पता था कि यह उसकी मौत का दिन बन जाएगा। इस हादसे को लेकर पूरा गांव गमगीन है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।