साइबर पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले सात आरोपी किए गिरफ्तार
फरीदाबाद, 6 अप्रैल (हि.स.)। साइबर थाना एनआईटी ने तीन अलग- अलग मुकदमों में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट व एईपीएस के माध्यम करोड़ों रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में खालिद, लियाकत,कुर्नाल,नरहरि, अभय दास, ठाकुर रोहित और गणेश चन्द्र का नाम शामिल है।
आरोपी नरहरि, अभय दास और गणेश चन्द्र बालासोर उडिसा, आरोपी लियाकत अली व खालिद गांव खदावली तथा आरोपी कुर्नाल व ठाकुर रोहित राजस्थान के रहने वाले है। आरोपी नरहरि, अभय दास और गणेश चन्द्र को फरीदाबाद सेक्टर-12 एरिया से, आरोपी लियाकत अली व खालिद गांव खदावली एरिया से तथा आरोपी कुनाल को गुरुग्राम से व आरोपी ठाकुर रोहित को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खालिद व लियाकत अली एईपीएस का उपयोग करते हुए ठगी से लोगों के खाते से पैसे निकालने का काम करते हैं।
आरोपी कुर्नाल, नरहरि, व अभय दास अपने नाम से बैंक खातें खुलवाकर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को यह बैंक खाते कमीशन पर उपलब्ध कराते है। आरोपी ठाकुर रोहित स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करवाने के लिए कॉलिंग का काम करता था। आरोपी गणेश चन्द्र विदेश में बैठे साइबर ठगों को बैंक खातें उपलब्ध कराने का काम करता था। फरीदाबाद के रहने वाले अमित के साथ भी 1 करोड़ 16 लाख रुपये की धोखाधडी को अंजाम दिया है। आरोपी नरहरि, अभय दास, व गणेश चन्द्र तीनों मुकदमे में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर है।
दूसरे मामले में साइबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता भूपसिंह के साथ एईपीएस माध्यम से 14 लाख 8 हजार रुपए की धोखाधडी को अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान 8 हजार रुपए व 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। तीसरे मामले में साइबर ठग कुनाल व रोहित के द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर 5 लाख 85 हजार रुपए की धोखाधड़ी की वारादात को फरीदाबाद के रहने वाले शांतनु के साथ अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान 40 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन व चैक बुक बरामद किया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।