फरीदाबाद: साइबर फ्रॉड के मामलों से साढ़े पांच करोड़ की राशि बरामद

फरीदाबाद: साइबर फ्रॉड के मामलों से साढ़े पांच करोड़ की राशि बरामद
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: साइबर फ्रॉड के मामलों से साढ़े पांच करोड़ की राशि बरामद


फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2023 में कराए 2800 सिम बंद

फरीदाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि फरीदाबाद पुलिस ने 2023 में साइबर फ्रॉड के मामले में करीब साढ़े पांच करोड़ रूपए की राशि बरामद की है। लगभग 2800 सिम बंद कराए है। सीपी ने पत्रकार वार्ता में साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी बल्कि उनसे बचने का तरीका भी बताया।

उन्होंने बताया कि आजकल कुछ फ्रॉड जैसे टास्क फ्रॉड (लाइक करने जैसे टास्क देकर), इन्वेस्टमेंट फ्रॉड (फर्जी साइट्स पर पैसे लगवाकर), कस्टमर फ्रॉड (गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर का नंबर ढूूंढने पर), लोन फ्रॉड ज्यादा देखने को मिल रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी अंजान नंबर को रेस्पॉन्स देने, लालच से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी एंट्रेस्ड एप इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडियन साइबर क्राइम इन्फॉर्मेशन सेंटर देश भर में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में आने वाले ज्यादातर कॉल राजस्थान, झारखंड, जामतारा, महाराष्ट्र, मेवात, दिल्ली से आती है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की 2023 में दस लाख से ज्यादा के फ्रॉड होने के लगभग 15 मामले सामने आए है, जिनमें सात फ्रॉड के मामले केवल टेलीग्राम ऐप के माध्यम से किए गए है। ऐसे मामले में ठग पीडि़त व्यक्ति को अलग-अलग तरह का लालच देकर अपनी बातों में बहला फुसलाकर फंसा लेते है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story