फरीदाबाद: खुशियां में पसरा मातम, कुंआ पूजन पर हुई पिता की मौत

फरीदाबाद: खुशियां में पसरा मातम, कुंआ पूजन पर हुई पिता की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: खुशियां में पसरा मातम, कुंआ पूजन पर हुई पिता की मौत


फरीदाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद में एक व्यक्ति की 11 हजार वोल्टेज वाली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान इनके घर पर खुशियों का माहौल था। इनके यहां करीब 12 साल बाद एक बेटे ने जन्म लिया था। इसी उपलक्ष्य में घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। इस घटना के बाद खुशियों को गम में बदलने में देर न लगी।

खुशी के कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदारों को भी मातम मनाना पड़ गया। वहीं, लोगों का आरोप यह भी है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। घटना फरीदाबाद के महावतपुर गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार, किसान सुरेंद्र उर्फ लीलू (42) और उनके बड़े भाई वेदराम (62) खेतों में कंपास मशीन से गेहूं कटवा रहे थे। इसी दौरान खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उन्हें जोरदार करंट लगा। इससे सुरेंद्र और वेदराम बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोग फौरन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, वेदराम की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना की जानकारी लोगों ने सुरेंद्र के घर पर तुरंत नहीं दी थी।

वे सुरेंद्र और वेदराम को लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गए थे। क्योंकि, सुरेंद्र के घर पर कुआं पूजन कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। लोग नहीं चाहते थे कि खुशी के माहौल में खलल पड़े। इसके बाद भी घर पर थोड़ी देरी से पता चल गया और रोना-बिलखना शुरू हो गया। इसके बाद कुआं पूजन का कार्यक्रम भी नहीं हो सका। नरेंद्र ने बताया कि उनके भाई सुरेंद्र के 3 बेटियां हैं।

करीब 12 साल के बाद लगभग 2 महीने पहले उसके यहां चौथी संतान बेटा पैदा हुई। उसी का आज सोमवार को कुआं पूजन रखा था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूरदराज के रिश्तेदारों को भी बुलाया था। वहीं, छोटे भाई रविंद्र ने बताया कि इस खुशी के माहौल में शामिल होने के लिए सुरेंद्र ने रिश्तेदारों को खुद न्योता दिया था। लेकिन, वे उनसे मिल भी नहीं पाए। यह हादसा बिजली निगम की लापरवाही से हुआ है। इसके जिम्मेदार अफसरों पर केस दर्ज होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story