फरीदाबाद : ज्वैलरी की दुकान से बीस लाख रुपये लूट ले गए बदमाश

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : ज्वैलरी की दुकान से बीस लाख रुपये लूट ले गए बदमाश


फरीदाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद की मार्केट में गनपॉइंट पर ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूट लिए। आधा दर्जन बदमाशों ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे दुकान खोलते ही इस वारदात को अंजाम दिया। उनके पास चाकू और पिस्टल थे। देसी पिस्टल लेकर अंदर घुसे 2 युवकों को देख पहले ज्वेलर ने इसे मजाक समझा, लेकिन 2 और बदमाश अंदर घुसे तो उन्हें इसका पता चला। ज्वेलर ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वे उन्हें गिराकर भाग निकले। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

फरीदाबाद सेक्टर 7 की मार्केट में तरुण ज्वेलर्स शॉप के मालिक तरूण जैन के भाई विनय जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने दुकान खोली। दुकान खोलते ही 2 युवक देसी पिस्टल लेकर दुकान के अंदर घुस गए। पहले तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। इतनी देर में 2 बदमाश चाकू लेकर अंदर घुस गए। विनय जैन ने आगे बताया कि 4 बदमाश चाकू और पिस्टल लेकर अंदर घुसे। 2 बदमाश बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। वे अंदर घुसे बदमाशों का इंतजार कर रहे थे। अंदर घुसे चारों बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। उन्होंने धमकाया कि अगर किसी ने शोर मचाया या कोई हरकत की तो वह गोली मार देंगे। विनय जैन ने बताया कि सबको बंधक बनाने के बाद उन्होंने ज्वेलरी शॉप से 12 किलो चांदी, स्टोन और कैश इकट्ठा किया। वह करीब 20 लाख का सामान उठाकर बाहर भागे। इस दौरान उनके भाई तरूण जैन ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन बदमाश उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा गए और वहां से भाग निकले। नीचे गिरने से तरूण जैन के हाथ में चोट आई है। लूटपाट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची। पूरी शॉप और आसपास के इलाकों को खंगाला गया। ज्वेलर तरूण जैन ने शक जताया कि उनकी दुकान को बदमाश पूरी तरह से जानते थे। इससे उन्हें शक है कि दुकान और फरारी के रास्तों की पहले रेकी की गई थी। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी। फिलहाल ज्वैलर के बयान दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की कई टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story