फरीदाबाद: जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन नीति में फीडबैक सेल बनेगा प्रभावी हथियार: राकेश आर्य
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे लेने वाले पुलिसकर्मी कृष्ण को किया सस्पेंड
फरीदाबाद, 7 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में ज्वाइंट सीपी ओपी नरवाल, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, एसीपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु गोयत, एसीपी क्राइम अमन यादव,एसीपी तिगांव राजेश लोहान, एसीपी सेन्ट्रल राजीव कुमार, एसीपी एनआईटी महेश कुमार, एसीपी मुजेसर सुधिर तनेजा, एसीपी बल्लबगढ़ विष्णु प्रसाद, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार व एसीपी सीएडब्लू मोनिका मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ने सभी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने वह अपराधियों पर शिकंजा कसने के बारे में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मीटिंग के दौरान आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिनमें आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल दोषियों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्यवाही, आदतन नशीले पदार्थों के व्यापार से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना, दर्ज आपराधिक मामलों की सही ढग़ं से जांच पड़ताल की कार्यवाही, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असला को पकडऩे के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पुलिस कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।