अवैध माईनिंग व पुलिस पर हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

अवैध माईनिंग व पुलिस पर हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अवैध माईनिंग व पुलिस पर हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। अप्रैल 2017 के अवैध माइनिंग, पुलिस टीम पर हमला करने व सरकारी ड्यूटी में अवरोध उत्पन्न करने के मामले में थाना तिगांव पुलिस टीम ने उद्धोषित फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में पहले ही वारदात में प्रयोग 5 हाइवा-डंपर बरामद कर चार अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुबारिक(42) किसान मजदूर कॉलोनी सेक्टर- 29 का रहने वाला है। आरोपी के द्वारा वर्ष 2017 में अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध माइनिंग, पुलिस टीम पर हमला करने व सरकारी ड्यूटी में अवरोध उत्पन्न करने की वारदात को अनजाम दिया था। जिसमें मौके पर 5 हाइवा डंपर बरामद किए थे। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सभी 5 आरोपियो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी मुबारिक माननिय अदालत से वर्ष 2017 से जमानत पर था। जमानत पर आने के बाद आरोपी अदालत में पेश नही हुआ था। जिसके चलते माननीय अदालत के द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में उद्धोषित होने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से सेक्टर-12 रोड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ड्राइवर का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story