फरीदाबाद: वायु प्रदूषण, गंदगी व अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
फरीदाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में बढ़ते जानलेवा वायु प्रदूषण एवं बल्लभगढ़ क्षेत्र में जाम, गंदगी, प्रोपर्टी आईडी एवं आवारा पशुओं जैसी विभिन्न जन समस्याओं को लेकर गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बल्लभगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज किया गया।
तयशुदा कार्यक्रमानुसार कांग्रेसी नेता पंजाबी धर्मशाला पर एकत्रित हुए और वहां से विरोध प्रदर्शन करते हुए मोहना रोड से गुप्ता होटल मेन बाजार, अग्रसेन चौक घण्टाघर, अंबेदकर चौक से लघु सचिवालय बल्लभगढ़ पहुंचे, जहां उप जिलाधिकारी परमजीत चहल के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर करण दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार की अनदेखी के चलते बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों के जीवन पर खतरा पैदा हो गया है। फरीदाबाद विश्व के सबसे प्रदूषित शहरो में गिना जाने लगा है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग- 500 से अधिक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि इस ओर ध्यान दिया जाए और इसका समाधान किया जाए। इस मौके पर कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद जगन डागर, अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, राजेश आर्य, विजय कौशिक, जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया कांग्रेस प्रदीप धनखड़, बल्लभगढ़ सोशल मीडिया संयोजक मनीष अरोड़ा, राजाराम ठाकुर, रेणु चौहान, संचित कोहली,धर्मसिंह भाटी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।