फरीदाबाद: वायु प्रदूषण को गंभीरता से ले सरकार : करण दलाल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: वायु प्रदूषण को गंभीरता से ले सरकार : करण दलाल


कांग्रेसियों ने किया शहर में प्रदर्शन

फरीदाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। स्मार्ट सिटी में निरंतर बिगड़ते वायु प्रदूषण के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद जिले के कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने सेक्टर 12 लघु सचिवालय पर एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करते हुए एसडीएम परमजीत सिंह चहल के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वायु प्रदूषण के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित योगेश गौड़, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, लोकसभा प्रेसीडेंट यूथ कांग्रेस रिंकू चंदीला, पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, संजय सोलंकी, बीरपाल बड़ौली, राजेश आर्य आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए करण दलाल ने कहा कि एनसीआर सहित फरीदाबाद में वायु की गुणवत्ता निरंतर जहरीली हो रही है, जो कि चिंतनीय विषय है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story