फरीदाबाद : सीएनजी ऑटो में लगी आग, बाल-बाल बची सवारियां

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सीएनजी ऑटो में लगी आग, बाल-बाल बची सवारियां


फरीदाबाद, 14 जुलाई (हि.स.)। फऱीदाबाद में रविवार को नेशनल हाइवे स्थित वाईएमसीए फ्लाई ओवर पर बल्लभगढ़ से फऱीदाबाद की तरफ जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गयी और ऑटो जलकर ख़ाक हो गया। गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नही आया। ऑटो ड्राइवर व तीन महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए । मौके पर जब तक दमकल की गाड़ी पहुँचीं टैब तक ऑटो जलकर खाक हो चुका था।

पीसीआर 112 में आये पुलिस कर्मी ने बताया प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि ऑटो में शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी। दरअसल फऱीदाबाद के नेशनल हाइवे स्थित वाईएमसीए फ्लाईओवर के ऊपर का है जहां आज दोपहर करीब तीन बजे एक सीएनजी ऑटो चालक तीन महिला सवारियों को बल्लभगढ़ से फऱीदाबाद लेकर जा रहा था कि अचानक से फ्लाईओवर चढ़ते ही उसमे धुवा उठने लगा और अचानक से आग भडक़ने लगी ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमें बैठी तीनो सवारियां बाहर निकल गयी और ऑटो से दूर हट गए । आनन फानन में दमकल व पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ी के देखते ही देखते ऑटो जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गया। गनीमत यह रही कोई भी इसमें हताहत नही हुआ। मौके पर पहुँचे। पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली वह तुरंत पहुच गए लेकिन ऑटो में आग इतनी तेज थी कि ऑटो जलकर खाक हो गया । उन्होंने बताया कि शायद ऑटो में शॉट सर्किट हुआ होगा इसी कारण से इसमें आग लग गयी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story