फरीदाबाद : मिठाई गोदाम पर छापा, पांच मिठाईयों के भरे सेम्पल

फरीदाबाद : मिठाई गोदाम पर छापा, पांच मिठाईयों के भरे सेम्पल
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : मिठाई गोदाम पर छापा, पांच मिठाईयों के भरे सेम्पल


फरीदाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। बल्लभगढ़ शहर में सीएम फ्लाइंग और खुफिया विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को मार्केट का निरीक्षण किया। बाजार में पांच तरह की मिठाईयों के सेंपल लिए। यह निरीक्षण लक्ष्मण बीकानेर मिष्ठान भंडार के गोदाम पर किया गया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मिठाईयां में कुछ गड़बड़ लग रही थी। उन्होंने ही पांच तरह की मिठाईयों के सेंपल लिए और सेंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मिठाई में क्या गड़बड़ी है। समस्या की गंभीरता के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी और किसी को भी किसी की जिंदगी से खिलवाड़़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इस मामले में सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार मिलावटखोरों पर शिकंजा कस रही है। अगर किसी को ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो वह स्थानीय पुलिस या उनके कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायतकर्ता का नाम इसे गुप्त रखा जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story