फरीदाबाद : सीएम फ्लाइंग ने किया नगर निगम की ब्रांच का औचक निरीक्षण

फरीदाबाद : सीएम फ्लाइंग ने किया नगर निगम की ब्रांच का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सीएम फ्लाइंग ने किया नगर निगम की ब्रांच का औचक निरीक्षण


फरीदाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग टीम ने बुधवार को सारन चौक स्थित नगर निगम की ब्रांच में औचक निरीक्षण किया, जहां प्राॅपर्टी आईडी बनाने, प्राॅपर्टी टैक्स जमा करने और नो ड्यूज लेने में हो रही परेशानी के कारणों को जानने की कोशिश की।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इसकी शिकायत मिल रही थी, यहां पर कुछ शिकायतें ऐसी भी मिलीं कि कुछ लोग दो-तीन महीने से इस दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्हें प्राॅपर्टी आईडी और नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने में दिक्कतें आ रही हैं। डीएसपी सहगल ने बताया कि सरकार ने अपनी तरफ से एक सिस्टम बनाया हुआ है, लेकिन इसे चलाना सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की जिम्मेदारी है, ताकि इससे लोगों को फायदा पहुंच पाए। मगर वह इसे नहीं चला पा रहे हैं। अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो, तो इसकी भी जांच की जा रही है, अगर लोगों को बेवजह परेशान किया जाता है, तो फिर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story