फरीदाबाद : चोरी मामले में कबाड़ी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। जनवरी 2024 में सेक्टर-58 थाना एरिया में वर्कशॉप में सेंधमारी कर सामान चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 पुलिस टीम ने चौथे आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वायर के 5 बंडल तथा एक लाख 57 हजार रूपए नकद बरामद किए है।
क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी शीशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आरिफ है जो पलवल की शेखपुरा कॉलोनी का रहने वाला है। कबाड़ी का काम करता है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी आदिल, शाहिद तथा जाफिर उर्फ़ मन्नू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी शाहिद हथीन में कबाड़ी का काम करता है। आरोपी आदिल तथा मन्नू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जनवरी महीने में सेक्टर 58 थाना एरिया में स्थित एक वर्कशॉप में दीवार तोडक़र वहां से कॉपर वायर के बंडल तथा सबमर्सिबल पंप चोरी किए थे। थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए फरवरी 2024 में आरोपी आदिल तथा शहीद और मार्च महीने में आरोपी मन्नू को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आदिल तथा मन्नू ने अपने साथियों के साथ सामान चोरी करके इसे कबाड़ी शाहिद को बेचा था और शाहिद ने इसे आगे आरोपी कबाड़ी आरिफ को 1.70 लाख रुपए में बेच दिया। आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने कल आरोपी कबाड़ी आरिफ को गुर्जर चौक से गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें उसके कब्जे से वायर के पांच बंडल तथा 157000 नकद बरामद किए गए। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा और मामले में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।