चोरी के आठ मुकदमों में वांछित गिरफ्तार

चोरी के आठ मुकदमों में वांछित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
चोरी के आठ मुकदमों में वांछित गिरफ्तार


चोरी के आठ मुकदमों में वांछित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 7 मई (हि.स.)। फरीदाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के आठ मुकदमों में वांछित व्यक्ति को अपराध शाखा ऊंचा गांव पुलिस ने देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपित सन्नी (28) निवासी हरकेश नगर पल्ला का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी आठ मुकदमें थाना शहर बल्लबगढ़, कोतवाली, डबुआ में दर्ज है। अपराध शाखा टीम ने एक सूचना के बाद सेक्टर-2 हुडा मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित अभी करीब 12 दिन पहले ही कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। आरोपित को कोर्ट में ने जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story