फरीदाबाद: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ छठ मैया का त्यौहार

फरीदाबाद: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ छठ मैया का त्यौहार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ छठ मैया का त्यौहार


36 घंटे के कठिन व्रत के बाद 4 दिन से चला आ रहा है त्यौहार सम्पन्न

फरीदाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। पूर्वांचल के लोगों द्वारा बड़ी ही श्रद्धा और भाव से पिछले चार दिनों से मनाया जा रहा छठ पूजा का त्यौहार सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्क देने के बाद संपन्न हो गया। नहाए खाय,खरना और डूबते सूर्य को अर्क देने की प्रक्रिया के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा करते हुए श्रद्धालु महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्क देकर अपना व्रत संपन्न किया।

इन चार दिनों में घाटों पर खूब रौनक रही। श्रद्धालु महिलाओं ने छठी मैया के त्योहार को लेकर बताया कि यह त्यौहार देश-विदेश में पूर्वांचल के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें चार दिन की पूजा के दौरान साफ सफाई और श्रद्धा के अनुसार कठिन व्रत के दौर से गुजरना होता है जिसमें छठी मैया की पूजा और सूर्य देव की पूजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि व्रत के दौरान उन्होंने अपने परिवार की खुशहाली की कामना की है वही अपने देश को भी खुशहाल बनाने के लिए दुआ की गई है । इस अवसर पर महिलाओं ने छठी मैया के इतिहास के बारे में भी बताया की किस प्रकार यह व्रत रखा जाता है और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । शहर में जगह-जगह घाटों पर यह पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम भी किए हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story