फरीदाबाद: छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, फील्ड में रहेंगे एक हजार पुलिस कर्मी

फरीदाबाद: छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, फील्ड में रहेंगे एक हजार पुलिस कर्मी
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, फील्ड में रहेंगे एक हजार पुलिस कर्मी


फरीदाबाद, 17 नवम्बर (हि.स.)। दीवाली के बाद छठ पूजा को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है। छठ पूजा के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड पर मौजूद रहेंगे। छठ पूजा के लिए चयनित मुख्य 58 घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।

गौरतलब है कि जिले के 58 मुख्य घाट जिसमे कोतवाली, मुजेसर, सारण, डबुआ, सेक्टर 58, खेड़ी पुल, सेक्टर 31, सेंट्रल, पल्ला, सराय, ओल्ड, बल्लभगढ़, सेक्टर 7 इत्यादि एरिया में कड़ी सुरक्षा के बीच सूर्य देवता की आराधना की जाएगी। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को छठ पूजा घाट पर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। सादे कपड़ों में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकें। यदि आमजन को भी कोई असामाजिक तत्व दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें किसी भी तरह की पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल करें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story