फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 5 नवंबर (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क के नाम पर करीब सात लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रशांत निवासी सेक्टर 11 ने थाना साइबर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर सर्फिंग करते वक्त एक लिंक पर क्लिक किया, जिस पर वह एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जुड गया। जहां उसे पार्ट टाईम व फुल टाईम पैसे कमाने का तरीका बताया गया। जिसके बाद उसे टेलीग्राम पर टास्क पुरा करने के लिये कहा गया व अधिक लाभ कमाने के लिये उसने प्रीपेड टास्क के रुप में कुल छह लाख 94 हजार 800 रुपए निवेश किये। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने रामकुमार(24) व सौरव (23) निवासी जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि रामकुमार खाताधारक है, जिसने अपने खाता आगे सौरव को दिया था व सौरव ने यह खाता आगे ठगों को दिया था। रामकुमार 10वीं व सौरव 12वीं पास है। रामकुमार पलम्बर व सौरव सैल्समैन का काम करता है। रामकुमार के खाते में ठगी के 3 लाख रुपये आये थे। दोनों आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

