फरीदाबाद: इंश्यारेंस के पैसे हड़पने को मालिक ने कैंटर चोरी करवाई

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: इंश्यारेंस के पैसे हड़पने को मालिक ने कैंटर चोरी करवाई


फरीदाबाद, 4 नवंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंद्र सिंह की टीम ने योजना के तहत अपने आईसर कैन्टर को चोरी करवाने के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हनीफ, अनिल कुमार और मनोज कुमार का नाम शामिल है। आरोपी हनीफ नूंह जिले के गांव औथा का आरोपी अनिल और मनोज कुमार फरीदाबाद के एनआईटी के डबुआ कॉलोनी के रहने वाले हैं। आरोपी हनीफ को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 से थाना डबुआ के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में आईसर कैन्टर, मुख्य आरोपी मनोज कुमार और आरोपी अनिल को डबुआ के एरिया से गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य आरोपी मनोज से 35 हजार रुपये व अनिल से 3500 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी मनोज से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने आईसर कैंटर को किस्तों पर लिया था, जिसकी किस्त वह नहीं चुका पा रहा था, इसलिए उसने योजना के तहत अनिल से बात की तो अनिल ने 10000/-रु के कमीशन पर कैंटर को बेचने की बात कही। आरोपी अनिल ने एक अन्य आरोपी से मनोज को मिलाया और अन्य आरोपी ने आरोपी हनीफ से मिलाया जिसको कैंटर 2 लाख रुपए में बेच दिया।

मुख्य आरोपी मनोज ने 28 अक्टूबर को कैंटर चोरी का मामला थाना डबुआ में दर्ज करा दिया। क्राईम ब्रांच टीम को शिकायतकर्ता मुख्य आरोपी मनोज पर शक हुआ तो अपने गुप्त सूत्रों से मामले का पता किया। जिसके बाद मामले में खुलासा हुआ और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अनिल ड्राइवर का काम करता है और कमीशन पर गाड़ी सेल व परचेज करवाता है। आरोपी हनीफ 10 साल से पुरानी गाड़ियों की सेल व परचेज करता है। आरोपियों को मामले में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story