फरीदाबाद : पूर्ण रूप से डिजिटल होगी जनगणना 2027, पुराने वार्ड 24 में किया जाएगा प्री टेस्ट
जनगणना के प्री टेस्ट के लिए शिक्षकों को दी जा रही है ट्रेनिंग
फरीदाबाद, 5 नवंबर (हि.स.)। जनगणना कार्य निदेशालय हरियाणा द्वारा फरीदाबाद में जनगणना 2027 के लिए प्री टेस्ट ट्रेनिंग तीन दिवसीय आयोजित की जा रही है। बता दें कि जनगणना कार्य निदेशालय हरियाणा के निर्देशों पर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में फरीदाबाद निगम क्षेत्र में जनगणना की प्री टेस्टिंग के लिए 57 शिक्षकों की ड्यूटी इस कार्य मे प्रगणक के रूप में लगाई गई है। जिन्हें तीन दिवसीय ट्रेनिंग नगर निगम मुख्यालय और आईटीआई महिला ओल्ड फरीदाबाद में दी जा रही, यह ट्रेनिंग सेशन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित की गया है। फरीदाबाद पहुंचे जनगणना निदेशालय हरियाणा के संयुक्त निदेशक लक्ष्मण सिंह रावत ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के दौरान जनगणना 2027 से संबंधित जानकारी साझा की और उन्हें किस तरीके से इस जनगणना में कार्य करना है समस्त जानकारियां उपलब्ध करवाई। उन्होंने जानकारी दी कि नगर निगम के पुराने वार्ड 24 में (जनगणना 2011 के अनुसार ) जनगणना 2027 की पहली प्री टेस्टिंग कराई जाएगी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों पर जनगणना का कार्य 2027 से शुरू होना है। जनगणना की प्रस्तावना को लेकर बैठक में निदेशक जनगणना निदेशालय हरियाणा ललित जैन आईएएस ने 4 अगस्त को निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के साथ बैठक कर इस कार्य की रूपरेखा तैयार की थी। लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि भारत सरकार के जनगणना के इस कार्य में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन का भी सहयोग लिया जाएगा। प्री टेस्ट की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए नोडल ऑफिसर अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजयपाल यादव को नियुक्त किया गया है। बता दें कि वार्ड 24 के लगभग 42 ब्लॉक के अंदर यह जनगणना का सर्वे किया जाएगा,इस कार्य के लिए लगभग 10 पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किए जाएंगे,लगभग 57 शिक्षकों की ड्यूटी भी इस कार्य मे प्रगणक के रूप में रहेगी। प्री टेस्ट से पहले इस कार्य को पूरा करने के लिए यह ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया है। जिसमें इस कार्य को करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में जनगणना निदेशालय के संयुक्त निदेशक लक्ष्मण सिंह रावत ने प्री टेस्ट से संबंधित सभी जानकारियां शिक्षकों के साथ साझा की। ट्रेनिंग सेशन में सहायक निदेशक कृष्ण कुमार,जिला इंचार्ज जनगणना फरीदाबाद प्रशांत शर्मा,मास्टर ट्रेनर डीसीओ हरियाणा बृजमोहन शर्मा, क्षेत्रीय कर अधिकारी फरीदाबाद सृष्टि बब्बर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

