फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा फर्जी कर्मचारी, केस दर्ज
तहसील कार्यालय के कार्ड के साथ सूरजकुंड मेले में घूम रहा था
फरीदाबाद, 19 फरवरी (हि.स.)। सूरजकुंड में लगे 37वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में प्रशासन का फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक को सीएम फ्लाइंग टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सोमवार को थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के प्रवक्ता सुरेश सिंह में बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक बडख़ल तहसील का कर्मचारी बनकर सूरजकुंड मेले का कार्ड लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम में जाल बिछाया और उसको अधिकारी के फर्जी कार्ड के साथ हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम गोविंद सिंह बताया। वह सारन इलाके का रहने वाला है। उसके पास बडख़ल तहसील कार्यालय का कार्ड मिला। इस बारे में तहसीलदार सुरेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई कर्मचारी उनके कार्यालय में नहीं है। फिलहाल पुलिस ने तहसीलदार सुरेश की शिकायत पर आरोपी गोविंद सिंह के खिलाफ सूरजकुंड थाने कें केस दर्ज किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।