फरीदाबाद : कार ने मारी ऑटो को टक्कर सात स्कूली बच्चे जख्मी

फरीदाबाद : कार ने मारी ऑटो को टक्कर सात स्कूली बच्चे जख्मी
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कार ने मारी ऑटो को टक्कर सात स्कूली बच्चे जख्मी


फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को स्कूल जा रहे छात्रों के ऑटो को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हदसे में सात स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर कार मौके पर छोडक़र फरार हो गया।

घायल बच्चों की पहचान सिमरन (8 वर्ष) कक्षा दूसरी, परी (5 वर्ष), जानवी (8 वर्ष), मनीष (13 वर्ष), सांची (5 वर्ष), दृष्टि (4 वर्ष) और निखिल (12 वर्ष) के रूप में हुई है। ऑटो ड्राइवर राजेश ने बताया कि वह बच्चों को ऑटो में लेकर हेरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छोडऩे के लिए जा रहा था, जैसे ही उन्होंने स्कूल के आगे से ऑटो को मोड़ा की, तभी तेज रफ्तार में आए एक कार ड्राइवर ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके चलते ऑटो पलट गया और सभी बच्चे ऑटो के नीचे दब गए। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

राजेश ने बताया कि ऑटो पलटते ही अफरा-तफरी मच गई। बच्चे चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग दौड़ आए और सभी को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें बीके अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्र निखिल के पिता अनिल ने बताया कि उनके बेटे ने ही किसी से फोन करवाकर एक्सीडेंट की सूचना उन्हें दी थी। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर जा रहे थे कि बच्चों को अस्पताल ले जा चुके थे। वह चाहते है कि कार चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story