फरीदाबाद: कार चालक ने व्यक्ति को मारी टक्कर, करीब 20 फुट तक घसीटा, फिर तोड़ा दम

फरीदाबाद: कार चालक ने व्यक्ति को मारी टक्कर, करीब 20 फुट तक घसीटा, फिर तोड़ा दम
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: कार चालक ने व्यक्ति को मारी टक्कर, करीब 20 फुट तक घसीटा, फिर तोड़ा दम


फरीदाबाद, 5 जुलाई (हि.स.)। सेक्टर-12-15 की रेड लाइट के पास इनोवा में आई खराबी ठीक कर रहे एक युवक को आई-10 कार ने टक्कर मार दी। करीब 20 फुट तक उसे इनोवा सहित घसीटा गया। बाद में आई-10 डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में इनोवा चालक की मौत हो गई। आई-10 में सवार को भी चोट लगने की बात कही जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पलवल के गांव बहरौला में रहने वाला 35 वर्षीय रतन सिंह फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को वह कंपनी की इनोवा लेकर स्टाफ को लेने जा रहा था। सेक्टर-12-15 की रेड लाइड के पास इनोवा में कुछ खराबी आ गई। उसने इसे साइड में खड़ी किया और बोनट खोलकर खराबी ढूंढने लगा। तभी इनोवा को आई-10 कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही इनोवा के बोनट का ढक्कन रतन सिंह के सिर पर गिर गया। वह इनोवा के नीचे आ गए। इनोवा आगे चलती चली गई। रतन सिंह नीचे फंसे रहकर घिसटते चले गए। करीब 20 फुट बाद इनोवा रुकी। उधर आई-10 डिवाइडर पर चढ़ गई। दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। जैसे-तैसे इनोवा के नीचे फंसे हुए रतन सिंह को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेंट्रल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आई-10 चालक का नाम नीरज शर्मा पता लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story