फरीदाबाद : कार ने ऑटो को मारी टक्कर, बच्ची की मौत

फरीदाबाद : कार ने ऑटो को मारी टक्कर, बच्ची की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कार ने ऑटो को मारी टक्कर, बच्ची की मौत


फरीदाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक ऑटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो सवार एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बच्ची के माता-पिता को मामूली चोटें आई हैं। पूरा परिवार वृंदावन घूमने के लिए जा रहा था।

दादा भोज राज ने बताया कि मृतक बच्ची का नाम पूजा पुत्री राहुल है। उसकी उम्र सात साल की है। वह जवाहर कॉलोनी के रहने वाले हैं। बेटी अपने माता-पिता के साथ वृंदावन घूमने जा रही थी। जब वे लोग स्टेशन पर पहुंचे तो उनकी ट्रेन निकल गई। उसके बाद उन्होंने ऑटो किया और वह बल्लभगढ़ बस अड्डे के लिए निकल गए।

उन्होंने बताया कि जब वे वाईएमसीए पुल पर पहुंचे तो पीछे से एक इको गाड़ी तेज गति से आ रही थी, उसने ऑटो को पीछे से टक्कर दे मारी, जिससे ऑटो पलट गया और सभी लोग गिर गए। हादसे में बच्ची पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि माता-पिता को मामूली चोटें आईं। जिसके बाद माता-पिता, बेटी को बल्लभगढ़ अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और शव गृह भेज दिया। उन्होंने बताया कि ऑटो ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। वह बीके अस्पताल में दाखिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात ईको ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story