फरीदाबाद : कार में लगी भीषण आग

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कार में लगी भीषण आग


फरीदाबाद : कार में लगी भीषण आग


फरीदाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। बल्लभगढ़ सेक्टर-3 में मंगलवार सुबह एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया। हादसे को लेकर पुलिस भी छानबीन कर रही है।

बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले वरुण वर्मा ने बताया कि वह रात को अपनी कार घर के सामने खड़ी करते हैं। बीती रात भी हमेशा की तरह कार वहीं पर खड़ी की थी। मंगलवार सुबह अचानक करीब 8.30 बजे कार से धुआं निकलते हुए देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंचती, कार में आग सुलग गई थी। वरुण ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी वहां पर आई कार आधी जल चुकी थी। फिर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझा दिया। कार बिजली के खंभे के पास खड़ी थी। आग से बिजली की तारें भी जल गई। आग कार में अचानक कैसे लगी, अभी किसी को कुछ नहीं पता। शायद बैटरी में फाल्ट होने की वजह से आग लगी है। कार में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 3 चौकी इंचार्ज स्वीटी शर्मा ने बताया कार में आग लगने की जानकारी डायल 112 से प्राप्त हुई थी। उन्हाेंने मौके पर आकर देखा कि कार में आग लगी हुई थी। आसपास के घरों के लोग बाल्टियों से पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। 15 मिनट बाद फायर विकेट की एक गाड़ी ने आकर आग को बुझा दिया। स्वीटी शर्मा ने बताया कार में आग लगने का कारण बैटरी भी हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story