फरीदाबाद: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया बेटी राहदिखा को सम्मानित
फरीदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। द राइजिंग तमसो मां ज्योतिर्गमय एनजीओ के फाउंडर प्रेसिडेंट तरुण शर्मा की सुपुत्री राहदिखा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राज सिंह ने दिल्ली स्थित निवास पर सम्मानित किया। यह सम्मान फरीदाबाद सेंट जोसफ स्कूल की 11 वर्ष की छात्रा राहदिखा को एक राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय ईसाई महासंघ द्वारा चाइल्ड राइट्स डिफेंडर का एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर दिया गया। राहदिखा को ये सम्मान उनके द्वारा किए गए पिछले 6-7 वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए मिला है।
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनीता बेंजामिन, रतन राष्ट्रीय राजनैतिक अध्यक्ष, अनिल ऐलिस एवं राहदिखा के पिता तरूण शर्मा व माता डॉ पारुल शर्मा भी उपस्थित थी। इस अवसर पर राहदिखा ने रक्षा मंत्री को कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता भी सुनाई जिससे केंद्रीय मंत्री राज नाथ सिंह ने बच्ची को झांसी की रानी पुकार कर आशीर्वाद दिया। राहदिखा भी रक्षा मंत्री जी से उनके निवास पर मिल कर बेहद खुश हुई और उनको विश्वास दिलाया कि वो ऐसे ही जरूरतमन्द बच्चों के लिए कार्य करती जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तरुण शर्मा स्वयं द राइजिंग तमसो मां ज्योतिर्गमय के फाउंडर प्रेसिडेंट है। वर्ष 2007 से एनजीओ के माध्यम से आत्महत्या रोकने के प्रयासों, चाइल्ड लेबर समाप्त करने एवम अन्य सामाजिक कार्यों में जुटे हैं। द राइजिंग तमसो मां ज्योतिर्गमय के फाउंडर सदस्यों पारुल शर्मा, रविंद्र कुमार मनचंदा, सोधिया जी सहित सभी सदस्यों ने राहदिखा को बधाइयां दी। जीवन में सदैव बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।