फरीदाबाद : कैंटर से भिड़ी स्कूल बस, ड्राइवर घायल
फरीदाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। नीलम-बाटा रोड पर सोमवार को अमूल दूध के कैंटर और एमवीएन स्कूल बस की भिड़ंत में कैंटर चालक घायल हो गया।
कैंटर चालक दिलशाद ने बताया कि वह मेवला महाराजपुर से दूध से भरा कैंटर लेकर चला था। सुबह नीलम-बाटा रोड से होते हुए सेक्टर-22 की ओर जा रहा था, लेकिन नीलम-बाटा रोड पर जैसे ही उसका कैंटर राम धर्म कांटे के पास से गुजरा, तभी राम धर्म कांटे की तरफ से एक एमबीएन स्कूल की बस ने साइड में टक्कर मार दी। वाहनों की भिड़ंत इतनी जअरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से कैंटर चालक का पैर में चोट आई है। दिलशाद ने बताया कि घटना के समय उसका भाई संजय भी कैंटर में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।