कोलकाता रेप घटना के विरोध में फरीदाबाद में निकाला कैंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता रेप घटना के विरोध में फरीदाबाद में निकाला कैंडल मार्च


केंद्र सरकार से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

फरीदाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल के ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या

मामले को लेकर देशभर के लोगोें में आक्रोश है। सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर 62 के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

मार्च के दौरान सोसाइटी के लोगों ने हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर लोगों ने कहा कि इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। लोगों ने केंद्र सरकार से इस मामले की जल्द से जल्द जांच के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। कैंडल मार्च में शामिल लाेगों ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि ममता सरकार उन लोगों को संरक्षण दे रही है और उन्हें बचाने का काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story