फरीदाबाद लघु सचिवालय में धरने पर बैठा निर्दलीय प्रत्याशी
एसीपी पर बंधक बनाने का आरोप, कार्रवाई नहीं होने से नाराज
फरीदाबाद, 21 मई (हि.स.)। फरीदाबाद जिले के लघु सचिवालय के गेट पर मंगलवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी धरने पर बैठ गया। निर्दलीय प्रत्याशी का नाम अतुल है। उसने फरीदाबाद के एसीपी विष्णु प्रसाद पर उसे पांच घंटे तक बंधक बनाए रखने के गंभीर आरोप लगाए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी अतुल का कहना है कि जिला उपायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में को एक्शन नहीं लिया गया है।
निर्दलीय प्रत्याशी अतुल ने बताया कि वह बीते 10 मई को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में लोकसभा प्रत्याशी होने के नाते सुरक्षा गार्ड की मांग करने के लिए गया था, लेकिन वहां पर एसीपी विष्णु प्रसाद ने उसे अपनी गाड़ी में बंधक बना लिया और 5 घंटे तक इधर-उधर घूमते रहा। जब उसने उसे बंधक बनाए जाने का कारण पूछा तो एसीपी विष्णु प्रसाद ने उसे कुछ नहीं बताया और अपनी गाड़ी में बंधक बनाए रखा इतना ही नहीं वह उस दौरान बेफिक्र होकर गाडिय़ों के चालान काटते रहे।
अतुल के मुताबिक घटना के बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर विकास आर्य से लेकर फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह से की थी। जिन्होंने विष्णु प्रसाद पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। आज तक विष्णु प्रसाद के खिलाफ ना तो पुलिस कमिश्नर की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है और ना ही जिला उपायुक्त की तरफ से कोई एक्शन लिया गया। जिसके चलते वह मजबूरन आज फरीदाबाद के लघु सचिवालय के गेट पर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठा है।
अतुल के मुताबिक मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र में गलत तरीके से उसे बंधक बनाकर 5 घंटे तक उसकी आजादी का हनन करने वाले एसीपी विष्णु प्रसाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। हालांकि अतुल के लघु सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठने के बाद आज उसे गनमैन मुहैया करा दिया गया। लेकिन अतुल का कहना है कि उसकी लड़ाई सुरक्षा गार्ड की नहीं है उसकी लड़ाई उसके अधिकारों का हनन करने वाले विष्णु प्रसाद के खिलाफ है और जब तक विष्णु प्रसाद के खिलाफ कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की जाती तब तक वह धरने पर यूं ही बैठा रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।