फरीदाबाद : बिल्डर ने लोगों को लगाया 1.2 करोड़ का चूना

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : बिल्डर ने लोगों को लगाया 1.2 करोड़ का चूना


फरीदाबाद, 27 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में प्लाट देने की एवज में डब्लयूटीसी बिल्डर द्वारा कई लोगों ने एक करोड़ दो लाख की ठगी कर ली। सेंट्रल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-11बी में रहने वाले राजन ने शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के पास एक प्लाट बुक कराया था। इसकी एवज में उससे 30 लाख रुपये ले लिए गए। कई महीने बाद उसे प्लाट नहीं दिया गया। उसने कई चक्कर लगाए लेकिन बिल्डर ने सुनवाई नहीं की। इसकी शिकायत सीएम विंडो पर भी दी गई। वहां से मामले की जांच शुरू हुई।

बिल्डर ने उन्हें भुगतान के चेक दिए लेकिन वह बाउंस हो गए। वह जब भी बिल्डर के आफिस जाते तो वहां बाउंसर धमकी देकर भगा देते थे। जून 2024 में इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच कर अब मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह कैलाश कॉलोनी दिल्ली निवासी दिव्या ढींगरा, राज कुमार खुराना, गुरशरण जीत कौर, हिमांशु नागपाल, निर्मल नागपाल व रेनू महतानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डब्ल्यूटीसी बिल्डर ने सेक्टर-111 से 114 में प्लाटिंग की थी। यहां प्लाट देने की एवज में उन सभी से 72 लाख रुपये ले लिए। बाद में प्लाट नहीं दिया और न ही पैसे वापस किए। मामले में प्रापर्टी डीलर सन्नी कपूर व इशांत मल्होत्रा को भी नामजद किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story