फरीदाबाद : मनचाही युवती की शादी से खफा युवक ने फांसी लगाकर दी जान
फरीदाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी स्थित अटल सेवा केंद्र में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान अस्पताल में कराया। उधर, मृतक की मां का आरोप है कि एक युवती की वजह से उसके बेटे ने यह कदम उठाया है। युवती पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जवाहर कॉलोनी में रहने वाले तुषार का भूड़ कॉलोनी में अटल सेवा केंद्र है। उसके स्वजन ने पुलिस को बताया है कि तुषार स्कूल टाइम से ही एक लड़क़ी से प्यार करता था। आठ साल से दोनों में गहरी दोस्ती थी। यह बात तुषार ने अपने घर भी बताई हुई थी। तुषार युवती से शादी करना चाहता था। बताया गया कि उसने युवती को मनाने की भी खूब कोशिश की थी, लेकिन वह भी शादी को तैयार नहीं हुई। कुछ दिन पहले युवती की शादी कहीं और हो गई। इस वजह से तुषार परेशान था। उसकी मां कृष्णा ने उसे खूब समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। बहकी-बहकी बात करता था। वहीं, बुधवार सुबह उसने आत्महत्या कर ली। कृष्णा ने बताया कि उसके बेटे को धोखा दिया गया है। यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया है। इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। मामले के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि लिखित रूप से उनके पास शिकायत नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।