फरीदाबाद:एकतरफा प्यार में युवक ने ब्लेड से काटी खुद की गर्दन

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:एकतरफा प्यार में युवक ने ब्लेड से काटी खुद की गर्दन


फरीदाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में एक 19 वर्षीय युवक ने लडक़ी से एकतरफा प्यार में ब्लेड से खुद की गर्दन काट ली। घटना मंगलवार देर रात डबुआ कालोनी की है। घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। घायल युवक की मौसी आरती ने बताया कि घायल युवक का नाम कर्ण पुत्र निरंत लाल है, वह मूलरूप से रायबरेली के गांव बाबूगंज का रहने वाला है। कर्ण अपनी दो बहनों का इकलौता भाई है। वह गांव के पास एक दूसरे गांव की लडक़ी से एकतरफा प्यार करता है।

इसके बारे में कर्ण के घरवाले भी जानते हैं। कर्ण के माता पिता ने लडक़ी वालों से शादी की बात भी की, लेकिन उसके घरवाले राजी नहीं हुए। इसके चलते वह परेशान रहने लगा था। इससे पहले उसने फांसी और तालाब में कूदकर सुसाइट करने की कोशिश की थी। माता-पिता ने यह सब देखते हुए करीब बीस दिन पहले उसे फरीदाबाद भेज दिया था, यहां वह एसी नगर में अपने मामा के लडक़े के पास रह रहा था। एक हफ्ते पहले ही कर्ण आरती के घर डबुआ कालोनी में रहने के लिए आया था।

आरती ने बताया कि घटना से पहले कर्ण उसी लडक़ी से फोन पर बात कर रहा था, कॉल कट होने के बाद उसने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। वहीं कर्ण ने बताया कि वह एक लडक़ी से प्यार कारता है, उससे बात नहीं हो रही थी, इसके चलते उसने अपनी गर्दन ब्लेड से काटी है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story