फरीदाबाद: होर्डिंग-बैनर लगाने पर भाजपा प्रत्याशी पर हुई एफआईआर

फरीदाबाद: होर्डिंग-बैनर लगाने पर भाजपा प्रत्याशी पर हुई एफआईआर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: होर्डिंग-बैनर लगाने पर भाजपा प्रत्याशी पर हुई एफआईआर


फरीदाबाद, 21 मई (हि.स.)। फरीदाबाद में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर और इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया के खिलाफ मंगलवार को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर केस दर्ज किया गया है। इन पर अनधिकृत तौर पर मकानों, खंभों व सड़कों पर राजनीतिक पोस्टर, होर्डिंग व विज्ञापन करने का आरोप है।

चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया गया। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ डबुआ थाना में केस दर्ज हुआ है। इसी प्रकार इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया के खिलाफ केस बल्लभगढ़ थाना में दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ धारा 3ए संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की गई। पहली एफआईआर के मुताबिक बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर निवासी सेक्टर 28 ने सड़कों, खंबों, इमारतों पर अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापन दिए हैं।

नोटिस में पाली के बारात घर पर भाजपा के झंडे लगे हुए पाए। यह लोकसभा चुनाव 2024 का उल्लंघन है। चुनाव आयोग ने 17 मई को बीजेपी के कृष्ण पाल गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। गुर्जर ने अभी तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं सुनील तेवतिया का होर्डिंग गांव दयालपुर में बिजली के पोल पर लगा हुआ पाया गया। इसको लेकर 16 मई को सुनील तेवतिया को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया था। सुनील तेवतिया की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story