फरीदाबाद : बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से भिड़े लोग, जमकर हुई मारपीट
फरीदाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। सूर्या विहार पार्ट दो के एक घर में बिजली चोरी को लेकर घुसी बिजली निगम टीम और परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। शिकायत पल्ला थाने में दी गई है। सोमवार को जांच अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है।
सूर्या विहार पार्ट दो में रहने वाले सुभाष चौहान ने बताया कि रविवार को वह अलीगढ़ एक शादी में गए थे। देर रात वापस आए। इसलिए सुबह साढ़े सात बजे तक सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने की आवाज आई। उनकी पत्नी धर्मेश ने जाकर दरवाजा खोला। बाहर खड़े एक व्यक्ति ने उसे धक्का मारा और अंदर घुस गया। उसके साथ कुछ और युवक थे। इस बीच उनके बेटे विशाल व सौरभ भी वहां आ गए। उनके साथ युवकों ने मारपीट की। इसकी सूचना डायर 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि वह बिजलीकर्मी थे।
बादशाह खान नागरिक अस्पताल में चोट लगने वाले सदस्यों का मेडिकल कराया गया। उधर तिलपत सब डिवीजन के कनिष्ठ अभियंता शिव कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह चैकिंग के दौरान पाया गया कि सुभाष चौहान के मकान के बाहर अवैध मीटर लगा था। इसमें कनेक्शन ही नहीं किए हुए थे। केबल दूसरी मंजिल पर जा रही थी। इसलिए घर की चेकिंग के लिए अंदर घुसने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुभाष चौहान, उसकी पत्नी व दो बेटों ने उनके साथ मारपीट की। सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।