फरीदाबाद: एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में टीम करेगी जांच

फरीदाबाद: एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में टीम करेगी जांच
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में टीम करेगी जांच


फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई को जलाने की कोशिश के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एसआईटी बना दी है। एसीपी क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में टीम जांच करेगी। एसआईटी में थाना प्रबंधक सारन, पर्वतीया कालोनी चौकी इंचार्ज और क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी टीम के सदस्य हैं।

घायल महेश के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा 164 सीआरपीसी के बयान कराए गए हैं। गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को 13-14 दिसंबर की रात को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। एक दर्जन बदमाशों ने बाबा मंडी स्थित चाचा चौक पर उन पर हमला किया। बदमाश वहां आए और पूछा कि तू बिट्टू बजरंगी का भाई है, महेश के हां बोलते हुए उन्होंने पेट्रोल छिड़क कर उसे आग ला दी, जिसके बाद वह झुलसी हालत में ही आधी रात को घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

हालत बिगड़ने पर उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बिट्टू बजंरगी ने बताया कि उसे अंदाजा था कि उसके भाई पर भी हमला हो सकता है और वही हुआ, बिट्टू बजरंगी ने कहा कि उस पर भी हमला हो सकता है, इस बारे में उन्होंने पुलिस को पहले ही बता दिया था। बता दें कि बिट्टू बजरंगी को नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह जमानत पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story