कांग्रेस सरकार आने पर फरीदाबाद से गुरुग्राम व पलवल तक पहुंचाई जाएगी मेट्रो: भूपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस सरकार आने पर फरीदाबाद से गुरुग्राम व पलवल तक पहुंचाई जाएगी मेट्रो: भूपेंद्र हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार आने पर फरीदाबाद से गुरुग्राम व पलवल तक पहुंचाई जाएगी मेट्रो: भूपेंद्र हुड्डा


पूर्व मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में किया जन आक्रोश रैली को संबोधित

फरीदाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वीरों की धरती तिगांव क्षेत्र के ऐतमादपुर स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित जन-आक्रोश रैली में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बल्लभगढ़ से पलवल तथा फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। फरीदाबाद में जो 5 टोल लग रहे हैं, उनको भी करमुक्त किया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन सम्मान राशि छह हजार रूपए की जाएगी व रसोई गैस सिलेंडर मात्र पांच सौ रूपए में दिया जाएगा।

रैली में पहुंचने पर ललित नागर व तिगांव क्षेत्र की मौजिज सरदारी ने हुड्डा सहित हरियाणा प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक दान सिंह, धर्मसिंह छोकर, आफताब अहमद सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों का बड़ी माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान रूपी स्वागत किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद शहर को पूर्व प्रधानमन्त्री जवाहर लाल नेहरु ने ये सोचकर बसाया था कि ये देश का पहला इंडस्ट्रियल टाउन होगा। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में फरीदाबाद को आगे ले जाने के लिये बहुत से कार्य किये। लेकिन मौजूदा सरकार के साढ़े 9 वर्षों में फरीदाबाद को फकीराबाद कहा जाने लगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल किया कि बीजेपी सरकार ने 9 साल में फरीदाबाद के लिये कोई एक काम किया हो तो बताए। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि 9 साल में फरीदाबाद की जनसंख्या तो बढ़ी, लेकिन कोई एक नया कॉलेज नहीं खुला। उनकी सरकार के समय बनी मेट्रो जहां छोड़ी थी, वहीं खड़ी है। उसके आगे एक नया खंबा नहीं बना। उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन 6000 महीना करने और जिनकी पेंशन काटी गयी है, उसे दोबारा शुरु करने का वादा किया।

हुड्डा ने कहा कांग्रेस सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेगी। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा इतिहास रचा है लोकसभा चुनाव में पूरा देश हरियाणा की तरफ देखेगा। आज हरियाणा के कोने-कोने से यही आवाज़ आ रही है कि बीजेपी जा रही है कांग्रेस सरकार आ रही है। ।

उन्होंने कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय फरीदाबाद में हुए काम गिनाते हुए बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर, सिक्स लेन मथुरा रोड, मेट्रो, बाईपास, आईएमटी की स्थापना, ईएसआई मेडिकल कॉलेज, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी बनायी गयी। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने भी रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक नीरज शर्मा, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, विजय प्रताप, लखन सिंगला, गफ्फार कुरैशी, इसराइल, जेपी नागर, गुलशन बग्गा, योगेश गौड़, मनोज नागर, अभिलाष नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थै।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story