फरीदाबाद: जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ करें पूरा: महेन्द्र कुमार
फरीदाबाद में 22 नवम्बर से 21 जनवरी-2024 तक आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
फरीदाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार के लेबर एवं रोजगार विभाग के निदेशक और फरीदाबाद जिला के विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय में बैठक की। जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर सम्बधित अधिकारियों को इस यात्रा के आयोजन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये फरीदाबाद में 22 नवम्बर से 21 जनवरी-2024 तक केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में योजनाओं, परियोजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। उन्होनें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी न रहें। उन्होंने कहा कि कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। वहीं फरीदाबाद जिला के लोग उत्साह के साथ इस यात्रा का स्वागत कर इससे जानकारी प्राप्त करें।
केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार विभाग निदेशक महेन्द्र कुमार नें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों/ वैन में प्रचार सामग्री रखी जाए, जोकि लोगों में वितरित की जाए, जिससे की आमजन को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाए। इसके साथ ही यात्रा का ठहराव जिन-जिन स्थानों/ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, वहां पर स्वास्थ्य जांच कैम्प और अन्य लाभान्वित योजनाओं के कैम्प लगाएं जाए। इसके साथ ही लोगों के परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान/ चिरायु कार्ड, पेंशन आदि से सम्बधी जो कार्य है या किसी प्रकार की त्रुटियां है, उनको ठीक करने के लिए भी व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में विकसित भारत को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए, वहीं इसके अलावा जनता से सीधे जुड़े विभाग जैसे कृषि, बागवानी, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग इत्यादि के अधिकारी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान साथ रहें और लोगों को अपने विभाग की योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दें, जिससे की पात्र लोग उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस दौरान संकल्प शपथ भी दिलवाई जाएगी। बैठक में डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बङखल अमित मान, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, डीआईओ लक्ष्मी नारायण मित्तल, पीओ आईसीडीएस डाक्टर मंजु श्योरान, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, डीडीपीओ सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।