फरीदाबाद: रास्ता न देने पर दो भाईयों को बुरी तरह से पीटा

फरीदाबाद: रास्ता न देने पर दो भाईयों को बुरी तरह से पीटा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: रास्ता न देने पर दो भाईयों को बुरी तरह से पीटा


फरीदाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। एसजीएम नगर इलाके में बुधवार को कुछ थार गाड़ी सवार युवकों ने 2 भाइयों को लाठी-डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक युवक को डंडों से पीटते दिख रहे हैं। घायलों को फरीदाबाद के बादशाह सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल अंसार ने बताया कि उनका कबाड़ का काम है। वह एक वेल्डिंग मशीन लेकर आए थे, जिसे वह अपनी दुकान के बाहर रखकर खोल रहे थे। इसी दौरान एक थार गाड़ी आई। उसके निकालने के लिए पूरा रास्ता था, लेकिन सवार युवकों ने और रास्ता देने के लिए कहा। युवकों को अंसार से जवाब दिया कि गली में काफी जगह है। गाड़ी निकल जाएगी। अंसार ने बताया कि इसी बात पर थार सवारों ने पहले गाली-गलौज की। फिर वे चले गए। लेकिन, फिर कुछ देर बाद वह दर्जन भर लोग आए और हमला कर दिया। सभी के हाथों में हॉकियां थीं, जिनसे उन्होंने पीटना शुरू कर दिया।

झगड़ा होता देख उनका भाई फारूक भी पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। इसके बाद वे भाग गए। अंसार का कहना है कि इस घटना का वीडियो उनके छोटे भाई ने मोबाइल में भी बना लिया। घायल अवस्था में वह एसजीएम नगर थाने गए तो पुलिस ने वहां कोई सुनवाई नहीं की। क्योंकि, वे हमलावर पहले से ही थाने में बैठे थे। पुलिस ने घायलों को इलाज और मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story