फरीदाबाद में बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत

फरीदाबाद में बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत


दूसरों बच्चों संग कार्टून देख रहा था, बाथरूम में सिर के बल गिरा मिला

फरीदाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। रविवार को यहां सवा साल के बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। वह बाथरूम में बाल्टी में लटका हुआ मिला। इससे पहले घर में वह दूसरे बच्चों के साथ कार्टून देख रहा था। वह कब बच्चों के बीच से बाहर निकल गया, पता ही नहीं चला।

पुलिस ने रविवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले रमन ने बताया कि उसका भतीजा आयुष शनिवार शाम को घर में दूसरे बच्चों के साथ टीवी के सामने बैठा था। सभी एक साथ कार्टून देख रहे थे। उसके दादा-दादी अपने कमरे में थे। आयुष के पिता विनय प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां ज्योति घर का काम कर रही थी। रमन ने बताया कि अचानक आयुष वहां से चला गया। पहले किसी को इस बारे में पता नहीं चला। जब परिवार ने देखा तो आयुष वहां नहीं था। सभी लोग घर में आयुष को ढूंढने लगे। वे लोग बाथरूम में गए तो आयुष पानी की बाल्टी में आधा लटका हुआ था। उसका सिर पानी में था। उन्होंने तुरंत आयुष को बाहर निकाला। वह बेसुध हो चुका था।

पहले उसे फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल ले जाने की बात कही। परिजन उसे सेक्टर-16 के मेट्रो अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आयुष का शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। रमन ने बताया कि अगर समय रहते वे लोग आयुष को देख लेते तो वह हमारे बीच जिंदा होता। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि न केवल मां-बाप को बल्कि घर के सभी सदस्यों को छोटे बच्चों का ध्यान रखना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story