फरीदाबाद: बदमाशों ने अखबार के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर को जलाया

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: बदमाशों ने अखबार के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर को जलाया


फरीदाबाद, 24 मई (हि.स.)। फरीदाबाद शहर के सेक्टर 19 में स्थित एक अखबार के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अखबार के बंडलों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस मामले में अखबार के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से इसी घटनास्थल से अखबार लेते हैं और शहर में डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 3.30 बजे अखबार के बंडल यहां पहुंच गए थे। लगभग 2000 अखबार और तीन चार डिस्ट्रीब्यूटर अखबारों को इक्कठा कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 3.50 बजे पर एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आए और उन्होंने उन डिस्ट्रीब्यूटर्स को धमकाते हुए हटा दिया और अखबार के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पहले तो डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें देखकर डर के मारे भाग गए।

जब वह नकाबपोश बदमाश अखबारों में आग लगाकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। तब होकर्स एकत्रित हुए और उन्होंने पानी डालकर अखबार की आग को बुझाया। फिलहाल उन्हें यह नहीं मालूम की नकाबपोशों ने अखबार में आग क्यों लगाई है और इसकी क्या वजह थी। उन्होंने घटना के बाद डायल 112 कर पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें सुबह थाने में आकर शिकायत देने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story