फरीदाबाद: जमानत पर आए विचाराधीन कैदी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

फरीदाबाद: जमानत पर आए विचाराधीन कैदी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: जमानत पर आए विचाराधीन कैदी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला


फरीदाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। बदमाशों ने जमानत पर बाहर आए विचाराधीन कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके हांथ-पांव तोड़ दिए। शुक्रवार को घायल विचाराधीन कैदी को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

विचाराधीन कैदी जीत शर्मा के मुताबिक उसके भाई उमेश का बीते 2 नवंबर को सूरजकुंड इलाके में तिगांव के रहने वाले अशोक, तरुण और योगेश के साथ झगड़ा हो गया था। इस झगड़े की खबर उसके बड़े भाई उमेश ने उसे फोन कर दी थी, जिसके बाद वह अपने भाई उमेश को बचाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान झगड़े में अशोक को गंभीर चोट आई थी , जिसके चलते पुलिस ने उमेश और उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और वह दोनों भाई 11 दिसंबर से जेल में बंद थे।

शुक्रवार को उसकी मां अनीता और पिता अनिल शर्मा उसकी जमानत कराने के बाद देर शाम जेल से बाहर निकले थे, वह जैसे ही जेल से कुछ दूर पर पहुंचे और एक छोटा हाथी को हाथ देकर रुकने का इशारा किया कि तभी पीछे से लगभग दो-तीन गाडिय़ों में लाठी डंडे, सरियों और हॉकी लेकर आए दर्जन भर बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बदमाशों ने उसके हांथ पांव तोड़ दिए और उनकी मां अनीता को भी काफी गंभीर चोटें आई है।

घटना के बाद उनके पिता अनिल ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। वहीं, इस हमले के बाद जीत शर्मा के माता-पिता काफी सदमे में है। उनका कहना है कि वह लोग दिल्ली के लाल कुआं के रहने वाले हैं। उनका बेटा जीत शर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी में बी कॉम का थर्ड ईयर का छात्र है। बड़ा बेटा उमेश मानेसर में एक कंपनी में काम करता है और वह एक मंदिर में सेवादार है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story