फरीदाबाद: नवजात शव मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

फरीदाबाद: नवजात शव मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नवजात शव मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज


फरीदाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। गांव अजरौंदा की ऑफिसर्स कालोनी की दीवार की ग्रिल पर लटकी मिली नवजात बच्चे की लाश मामले में थाना सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने देखा की दीवार की ऊपर बनी ग्रिल मे एक नवजात शव फंसा हुआ था, नीचे एक बोरी पड़ी हुई थी । व्यक्ति की उस पर नजर पडी और पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर एसीपी सेन्ट्रल, एसएचओ सेन्ट्रल, एफएसएल टीम डॉक्टर मनीष, चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के साथ नवजात शिशु को बी के अस्पताल में पहचान के लिए रखवाया। वह अस्पताल में भी पूछताछ की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद के सभी अस्पतालों में बच्ची की फोटो भेजी गई है। अस्पतालों से पिछले 2-3 दिन में हुई डिलीवरी का डाटा लिया जा रहा है। शिशु के परिजनों की पहचान की जा रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कानून कारवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story